पटना, 30 जनवरी। उपमुख्यमंत्री सह राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि वो किसी से डरते नहीं है। राजस्व विभाग के द्वारा जो भी फैसला लिया जा रहा है वो जनता के हित के लिए लिया जा रहा है।
शहादत दिवस पर शुक्रवार काे पटना के एनआईटी घाट में आयाेजित राजकीय समाराेह के बाद पत्रकाराें से बातचीत में मंत्री विजय सिन्हा ने कहा राजनीति में वह अटल बिहारी वाजपेयी के उस विचार को मानते हैं कि “जो कफन बांधकर निकलता है, उसे कोई पराजित नहीं कर सकता।” उन्होंने कहा हम कफन बांधकर चलते हैं, हमें किसी का डर नहीं है। हमने अपना पहला चुनाव ही अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ लड़ा था।
उन्होंने कहा कि भूमि से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए सरकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि चाहे अधिकारी हों, बिचौलिये हों या दलाल जो भी गलत काम में शामिल होंगे उन्हें किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। गरीबों को इंसाफ दिलाना हमारा कर्तव्य है और जो जिम्मेदारी उन्हें मिली है, उसे पूरी ईमानदारी से निभाते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विश्वास पर खरा उतरना ही उनका लक्ष्य है। जनता के हित में जो सही होगा, उसे कानून और नियम के तहत किया जाएगा और किसी भी दबाव में पीछे नहीं हटेंगे। उपमुख्यमंत्री ने दलालों और भूमाफियाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि अब होशियार हो जाएं, जो लोग बिहार में बदलाव चाहते हैं, गरीबों के आंसू पोंछना चाहते हैं और महिलाओं व बच्चों के दर्द को समझते हैं, वे भूमि सुधार और जनसंवाद जैसे कदमों का विरोध नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ लोग बिना अनुमति सरकारी कार्य में हस्तक्षेप कर सीओ के पक्ष में बोलने आए थे, जिन्हें चेतावनी दी गई है। सरकारी काम में बाधा डालने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महात्मा गांधी के संदेशों को अपने जीवन में उतार रहे हैं और 21वीं सदी में जाति-विहीन समाज के निर्माण के संकल्प के साथ ‘सबका साथ, सबका विकास और न्याय के साथ विकास’ के रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने आज़ादी की लड़ाई में योगदान देने वाले सभी महापुरुषों को नमन किया।
