लखनऊ,30 जनवरी । सामाजिक समरसता मंच की ओर से अवध प्रान्त के सभी जिलों में 01 फरवरी को संत रविदास की जयंती मनाई जायेगी। इस अवसर पर सेवा बस्तियों में सहभोज का भी आयोजन किया जायेगा। इसकी तैयारी स्थानीय स्तर पर कार्यकर्ताओं ने की है। प्रत्येक जिले में प्रान्तीय टोली के पदाधिकारियों का प्रवास तय किया गया है।
सामाजिक समरसता गतिविधि के सह संयोजक राम नरेश ने शुक्रवार काे यह जानकारी देते हुए बताया कि समता मूर्ति संत रविदास के जीवन चरित्र के बारे में बताया जायेगा। संत रविदास उच्च कोटि के संत थे। समाज के सभी वर्गों के लोग उनके शिष्य थे। राम नरेश ने बताया कि अवध प्रान्त के सभी जिलों में कार्यक्रम होंगे। वहीं, हरदोई मे एक बड़ी संगोष्ठी संत रविदास की जयंती पर रखी गयी है। इस अवसर पर सामाजिक समरसता गतिविधिक के क्षेत्र संयोजक नरेन्द्र सिंह उपस्थित रहेंगे।
