कोरोना से मुक्त होने की दिशा में आगे बढ़ा मप्र, लगातार दूसरे दिन एक भी नया मामला नहीं | The Voice TV

Quote :

"जिन्दगी के लक्ष्य में प्राप्ती करते समय सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।"

National

कोरोना से मुक्त होने की दिशा में आगे बढ़ा मप्र, लगातार दूसरे दिन एक भी नया मामला नहीं

Date : 23-Nov-2022

 भोपाल, 22 नवंबर (हि.स.)। मध्यप्रदेश कोरोना संक्रमण से मुक्त होने की दिशा में निरंतर आगे बढ़ता जा रहा है। यहां बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है, जबकि सात मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। वहीं, राहत की बात यह भी है कि राज्य में लगातार 20वें दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले भी राज्य में कोरोना के नए मामले शून्य थे। अर्थात् मप्र में लगातार दूसरे दिन कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 1,591 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। सभी सेम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 11 सेम्पल रिजेक्ट हुए। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 54 हजार 889 है। वहीं, राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यहां 20 दिन से मृतकों की कुल संख्या 10,776 पर स्थिर है।

प्रदेश में अब तक कुल तीन करोड़ 02 लाख 05 हजार 065 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,54,889 प्रकरण पॉजिटिव पाए गए। इनमें 10,44,100 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से सात मरीज मंगलवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 20 से घटकर 13 रह गई। हालांकि, खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 44 जिले पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

इधर, प्रदेश में 22 नवंबर को शाम छह बजे तक 1,088 लोगों का टीकाकरण किया गया। इसे मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 13 करोड़, 35 लाख, 43 हजार, 092 डोज लगाई जा चुकी है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement