नेपाल सरकार ने लगाई निषेधाज्ञा, राजतंत्र समर्थकों ने स्थगित किया प्रदर्शन | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

International

नेपाल सरकार ने लगाई निषेधाज्ञा, राजतंत्र समर्थकों ने स्थगित किया प्रदर्शन

Date : 02-Jun-2025

नेपाल सरकार की ओर से सोमवार को पूरी राजधानी में निषेधाज्ञा लगाने के बाद राजतंत्र समर्थकों ने पांचवें दिन अपना प्रदर्शन स्थगित कर दिया है। सरकार के इस फैसले के बाद राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी ने कहा है कि आंदोलन की आगे की रणनीति बनाने के लिए आज शाम को बैठक होगी, उसके बाद कल से प्रदर्शन को लेकर कोई फैसला किया जाएगा।

आरपीपी की प्रवक्ता खुशबू ओली ने कहा कि सरकार ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने पर भी रोक लगा कर निरंकुशता का परिचय दिया है। उनका कहना है कि राजसंस्था की पुनर्बहाली को लेकर प्रदर्शन के स्थान और उसके स्वरूप को लेकर आज शाम को पार्टी और आंदोलरत अन्य पक्षों के साथ आज बैठक होगी, जिसमें इन सभी विषयों पर फैसला लिया जाएगा। फिलहाल आज के प्रदर्शन को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। आज राजदरबार हत्याकांड की बरसी पर शाम को काठमांडू में दीप प्रज्वलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। पूर्व युवराज्ञी हिमानी शाह के नाम पर संस्था हिमानी ट्रष्ट की तरफ से आज शाम को दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें आंदोलनरत सभी संस्थाओं को बुलाया गया है। खुशबू ओली ने बताया कि आज प्रदर्शन के स्थान पर राजदरबार हत्याकांड में मारे गए राजपरिवार के सदस्यों की याद में दीप प्रज्वलन लाया जाएगा।

नेपाल ट्रस्ट के अधीन में राजदरबार में किसी भी तरह के कार्यक्रम की अनुमति किसी को नहीं है। ट्रस्ट की तरफ से कहा गया है कि राजदरबार के आसपास के क्षेत्र में जिला प्रशासन ने निषेधाज्ञा जारी की है, इसलिए राजदरबार में किसी भी तरह के कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जा रही है।
 


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement