नेपाल में आज देवी दुर्गा की विशेष पूजा-अर्चना के साथ महानवमी का त्योहार मनाया जा रहा है। काठमांडू घाटी के सभी शक्ति मंदिरों में देवी की पूजा के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हुए थे। काठमांडू के हनुमानढोका में स्थित तालेजू मंदिर इस दिन भक्तों के लिए खुला हुआ है। इस दिन सुरक्षा बलों द्वारा शस्त्रों की पूजा भी की जाती है। जिसे कोट पूजा भी कहते हैं।
