काठमांडू 23 अक्टूबर। नवरात्रि के नवें दिन परम्परागत रूप से मनाए जाने वाले कन्या पूजन के मौके पर आज राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल ने भी इसे विधिपूर्वक संपन्न किया। राष्ट्रपति भवन में नौ कुंवारी कन्याओं की विधिपूर्वक पूजा की गई।
राष्ट्रपति के सरकारी आवास शीतल निवास में पौडेल ने सपरिवार इन कुंवारी कन्याओं की पूजा की। राष्ट्रपति भवन की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति पौडेल ने पहले इन कन्याओं के पैर दूध से धोए। फिर वैदिक परम्परा के हिसाब से इनकी पूजा की। बाद में इन सबको उपहार भी दिया। इन सबके लिए राष्ट्रपति भवन में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया था।
नेपाल में राष्ट्र प्रमुख द्वारा महानवमी के अवसर पर कुंवारी कन्याओं के पूजन की परम्परा सदियों पुरानी है। पहले यह कार्य राजपरिवार में देश के राजा द्वारा किया जाता था। बाद में शासन व्यवस्था बदलने और देश में गणतंत्र की स्थापना के बाद राष्ट्रपति द्वारा सभी धार्मिक अवसर पर परम्परागत रूप से मनाए जाने वाले रीति रिवाज को सम्पन्न किया जाता है।
