पन्ना: विश्व के सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव में शामिल हुआ पन्ना जिले का मड़ला | The Voice TV

Quote :

"आप जिस दिन बुरे विचारों के ऊपर अपने अच्छे विचारों को रख देंगे, उस दिन जिंदगी खुद-ब-खुद और बेहतरीन हो जाएगी।"

International

पन्ना: विश्व के सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव में शामिल हुआ पन्ना जिले का मड़ला

Date : 22-Oct-2023

 पन्ना, 22 अक्टूबर । संयुक्त राष्ट्र की संस्था विश्व पर्यटन संगठन की सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम की वर्ष 2023 की सूची में पन्ना जिले का मड़ला को स्थान मिला है। जिला पुरातत्व, पर्यटन और संस्कृति परिषद के शासकीय सदस्य मुकेश पाण्डेय (आबकारी उपनिरीक्षक) ने जानकारी देते हुए बताया कि उज्बेकिस्तान के समरकंद में आयोजित संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (यूएन डब्ल्यूटीओ) महासभा के दौरान ग्रामों की सूची जारी की गयी। इस सूची में सांस्कृतिक विविधता, स्थानीय मूल्यों और पाक परंपराओं को सरंक्षित करने में अग्रणी गांवों को चुना गया है।

मड़ला को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम अपग्रेड कार्यक्रम के हिस्से के रूप में मान्यता दी गयी है। इस कार्यक्रम के तीसरे संस्करण में पूरे विश्व से लगभग 260 ग्रामों के आवेदनों में से 54 ग्रामों को चुना गया है। इस कार्यक्रम में भारत सरकार के पर्यटन विभाग की महानिदेशक श्रीमती मनीषा सक्सेना द्वारा उक्त सम्मान प्राप्त किया गया। मड़ला को इस सूची में शामिल कराने के लिए जहाँ पर्यटन मंत्रालय के स्तर पर मध्य प्रदेश पर्यटन एवं संस्कृति के प्रबंध निदेशक शिव शेखर शुक्ला, मप्र पर्यटन बोर्ड के निदेशक (कौशल) मनोज सिंह और प्रशांत छिरौल्या ने प्रयास किये। वही प्रशासनिक स्तर पर पन्ना जिले के पूर्व कलेक्टर सहित आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय द्वारा सराहनीय प्रयास किये गए।

ग्रामीण विकास कार्यक्रम के अंतर्गत यूएन डब्ल्यूटीओ की पहल के रूप में सन 2021 में पहली बार सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्रामों की सूची जारी की गयी । इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में विकास, संसवेशन को बढ़ावा देने, जनसंख्या की समस्या से निपटने, पर्यटन के माध्यम से नवाचार, और प्रथाओं को प्रोत्साहित करने के लिए विश्व स्तर पर कार्य किया जाता है । गांवों का मूल्यांकन नौ प्रमुख विषयों के आधार पर किया जाता है । इसमें सांस्कृतिक और प्राकृतिक संसाधन, सांस्कृतिक संसाधनों का संवर्धन एवं संरक्षण, आर्थिक स्थिरता, सामाजिक स्थिरता, पर्यावरणीय स्थिरता, पर्यटन विकास और मूल्य श्रृंखला एकीकरण, पर्यटन का प्रशासन और प्राथमिकता, आधारभूत ढांचा और कनेक्टिविटी एवं स्वास्थ्य, बचाव और सुरक्षा शामिल है ।

इससे क्या लाभ होगा ?-

इस सूची में शामिल होने पर जहाँ मड़ला को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन के नक्शे में एक पहचान मिलेगी वही यूएन डब्ल्यूटीओ द्वारा ग्रामीण पर्यटन के विकास और नवाचार हेतु अंतरराष्ट्रीय स्तर का सहयोग किया जाएगा । विदेशी और देशी पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी, क्षेत्र में पर्यटन का विकास होगा । स्थानीय लोगो को रोजगार मिलेगा।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement