पाकिस्तानी अखबारों सेः सिंध स्थानीय निकाय चुनाव को प्रमुखता, पंजाब असेंबली अभी भी सुर्खियों में
परिसीमन पर चुनाव आयोग और राजनीतिक दलों के दरम्यान रस्साकशी जारी
नई दिल्ली, 16 जनवरी (हि.स.)। पाकिस्तान से सोमवार को प्रकाशित अधिकांश समाचारपत्रों ने सिंध प्रांत के स्थानीय निकाय चुनाव में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी को बढत मिलने की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित की हैं। चुनाव के दौरान लड़ाई-झगड़े में विभिन्न लोगों के जख्मी होने, कई कैंपों को आग लगाए जाने की खबरें हैं। 726 उम्मीदवारों के बिना मुकाबला जीतने, 3548 सीटों पर मुकाबला होने और कई निर्दलीयों के भी हुए कामियाब होने की खबरें हैं।
अखबारों ने पंजाब में केयरटेकर मुख्यमंत्री के लिए पीटीआई के जरिए 3 नामों पर सहमति बनने की खबरें दी हैं। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में हुई बैठक में पूर्व मुख्य सचिव आजम सलमान के नाम पर भी गौर किया गया है। अखबारों ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का एक बयान छापा है जिसमें उन्होंने कहा है कि बेहतर है कि आईएमएफ की तरफ जाएं। पंजाब में मैंडेट को छीनने की कोशिश की गई तो इसका जोरदार विरोध किया जाएगा। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि आर्मी चीफ स्वच्छ और निष्पक्ष चुनाव कराएंगे।
अखबारों ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का एक बयान छापा है जिसमें कहा है कि सेना और राज्यों के साथ मिलकर जल्द पोलियो से मुक्ति हासिल करेंगे। उन्होंने लाहौर समेत देशभर में नए पोलियो अभियान की शुरुआत की है।
अखबारों ने गृह मंत्री राना सनाउल्ला का एक बयान छापा है जिसमें उन्होंने कहा है कि चुनावी क्षेत्रों के परिसीमन की जिम्मेदारी चुनाव आयोग की थी। पहले भी उसने अपनी जिम्मेदारियां पूरी नहीं की गईं। उन्होंने एमक्यूएम के जरिए परिसीमन पर आपत्ति दर्ज कर चुनाव का बायकाट किए जाने पर निराशा व्यक्त की है। चुनाव आयोग ने गृह मंत्री राना सनाउल्ला के बयान को गुमराह करने वाला बताया है। आयोग का कहना है कि क्षेत्रों का परिसीमन कानून के अनुसार किया गया है।
अखबारों ने क्वेटा में एक घर में गैस लीक होने से हुए विस्फोट में 5 बच्चों समेत 6 लोगों के मारे जाने की खबरें दी है। अखबारों ने नेपाल में हवाई जहाज दुर्घटना में 68 लोगों के मारे जाने की खबरें देते हुए बताया कि इसमें 10 विदेशी नागरिक भी शामिल थे। अखबारों ने यूक्रेन के जरिए रूस की रिहायशी इमारत में मिसाइल से हमला किए जाने की खबरें देते हुए बताया कि इसमें 21 लोग मारे गए हैं और 71 लोग जख्मी हुए हैं।
अखबारों ने ट्विटर के जरिए भारत में अपना कार्यालय बंद किए जाने की संभावनाओं से संबंधित खबरें भी दी हैं। अखबारों ने मध्यप्रदेश में मोटरसाइकिल सवार के जरिए लिफ्ट देने के बहाने एक 90 वर्षीय वृद्ध महिला का यौन उत्पीड़न किए जाने की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने अंतरराष्ट्रीय पाबंदियों के दौरान रूस और ईरान की तरफ से है भारत से व्यापारिक कॉरिडोरा उपलब्ध कराने की ख्वाहिश की खबरें भी दी हैं। दोनों देश भारत के साथ मिलकर चाबहार बंदरगाह से इस कॉरिडोर के लिए काम कर रहे हैं।
अखबारों ने अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पैंपियो के जरिए अशरफ गनी पर अफगानिस्तान के नागरिकों को खतरो में में डालकर फरार होने का आरोप लगाए जाने की खबरें भी दी हैं। उन्होंने कहा है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति मुश्किल हालात में भी अपनी सेना और जनता का नेतृत्व कर रहे हैं। यह सभी खबरें रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा दुनिया, रोजनामा एक्सप्रेस, रोजनामा जंग, रोजनामा औसाफ आदि के पहले पन्ने पर प्रकाशित की है।
रोजनामा खबरें ने 1989 से लेकर दिसंबर 2022 तक भारतीय सेना के हाथों 96 हजार 163 कश्मीरियों के मारे जाने की रिपोर्ट प्रकाशित की है। उसका कहना है कि मानवधिकारों की रक्षा के लिए गठित अंतरराष्ट्रीय संगठन ने जम्मू कश्मीर में सेना के जरिए की जा रही हिंसा को लेकर दस्तावेजों पर आधारित एक रिपोर्ट तैयार की है। रिपोर्ट में भारत को जवाबदेह ठहराया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अब से मोदी सरकार सत्ता में आई है तब से इस तरह की घटनाओं में वृद्धि हुई है।
