जम्मू, 16 जनवरी (हि.स.)। रामबन जिले के पंथ्याल इलाके में भूस्खलन के चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित गया।
भूस्खलन के कारण पहाड़ों से पत्थरों के गिरने के चलते पंथ्याल में स्टील टनल क्षतिग्रस्त हो गया जिससे दोनों तरफ से यातायात ठप हो गया है। रामबन के एसएसपी (ट्रैफिक) मोहिता शर्मा ने बताया कि लगातार पत्थर गिरने से स्टील टनल को काफी हद तक नुकसान पहुंचा है। निकासी का काम पूरा होने तक ट्रैफिक नहीं चलेगा। यातायात विभाग ने एक ट्वीट में बताया कि स्टील टनल के गार्डर टूटकर सड़क पर गिर जाने के कारण दोनों तरफ से यातायात रोक दिया गया है। स्टील टनल के दुरुस्त होने और पत्थर गिरना बंद होने के बाद ही यातायात शुरू हो पाएगा।
