रूस और यूक्रेन ने 2022 में शुरू हुए युद्ध के बाद अब तक की सबसे बड़ी कैदी अदला-बदली पूरी कर ली है। इस अदला-बदली के तहत दोनों देशों ने एक-दूसरे के 303-303 सैनिकों को रिहा किया। यह आदान-प्रदान 16 मई को इस्तांबुल में हुई हालिया वार्ता के तहत हुआ, जिसमें दोनों पक्ष 1,000-1,000 कैदियों की रिहाई पर सहमत हुए थे।
रूसी रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी कि रिहा किए गए रूसी सैनिक यूक्रेन के कब्जे वाले क्षेत्रों से सुरक्षित लौट आए हैं और उन्हें अब बेलारूस में चिकित्सा और मानसिक सहायता प्रदान की जा रही है। दूसरी ओर, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर बताया कि रिहा किए गए यूक्रेनी सैनिकों में सशस्त्र बलों, नेशनल गार्ड, सीमा सुरक्षा बल और परिवहन सेवा से जुड़े कर्मी शामिल हैं।
यह अदला-बदली हालिया तीन दिवसीय प्रक्रिया का हिस्सा है। इससे पहले शुक्रवार को दोनों देशों ने 270 सैनिकों और 120 नागरिकों की अदला-बदली की थी, और शनिवार को 307-307 सैनिकों का आदान-प्रदान हुआ था। कुल मिलाकर यह युद्ध के बाद 65वीं और वर्ष 2025 की छठी कैदी अदला-बदली है, जो युद्ध के बीच भी चल रही बातचीत और मानवीय प्रयासों को दर्शाती है।