रोमानिया में आज निर्दलीय उम्मीदवार निकुसोर डैन ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली। 55 वर्षीय डैन ने 18 मई को हुए राष्ट्रपति चुनाव के दूसरे चरण में 53.6 प्रतिशत मतों के साथ जीत दर्ज की, जिसमें उन्होंने रोमानियाई संघ गठबंधन के नेता जॉर्ज सिमियन को पराजित किया। उन्होंने कार्यवाहक राष्ट्रपति इली बोलोजान से पदभार ग्रहण किया।
अपने शपथ ग्रहण समारोह के बाद दिए गए उद्घाटन भाषण में डैन ने कानून के शासन के भीतर व्यापक सुधारों की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे राज्य संस्थानों पर सकारात्मक दबाव बनाए रखें ताकि बदलाव संभव हो सके। डैन ने यह भी वादा किया कि वे जनता की आवाज़ को सुनेंगे और जनभावनाओं का सम्मान करेंगे।
गौरतलब है कि रोमानिया में राष्ट्रपति का कार्यकाल पाँच वर्ष का होता है और एक व्यक्ति अधिकतम दो बार लगातार इस पद पर रह सकता है।
दक्षिण-पूर्वी यूरोप में स्थित रोमानिया जनसंख्या के लिहाज से यूरोप का बारहवाँ सबसे बड़ा देश है, जिसकी आबादी लगभग 1.9 करोड़ है।
