Meta का नया कदम: Facebook और Instagram के लिए सब्सक्रिप्शन मॉडल, अब देना होगा शुल्क? | The Voice TV

Quote :

"जिन्दगी के लक्ष्य में प्राप्ती करते समय सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।"

Science & Technology

Meta का नया कदम: Facebook और Instagram के लिए सब्सक्रिप्शन मॉडल, अब देना होगा शुल्क?

Date : 01-Apr-2025

Meta की नई नीति से बढ़ी टेंशन! Facebook और Instagram यूज करने के लिए अब देना होगा शुल्क?

फेसबुक और इंस्टाग्राम का इस्तेमाल दुनियाभर में किया जाता है, लेकिन अब तक भारत में इनका इस्तेमाल मुफ्त था। हालांकि, Meta अब अपने यूजर्स से शुल्क लेने पर विचार कर रही है। कंपनी ब्रिटेन में एक सब्सक्रिप्शन मॉडल लाने की तैयारी कर रही है, जिससे यूजर्स अपने फीड में विज्ञापन न देखना चाहें तो इसके लिए उन्हें भुगतान करना होगा। BBC की रिपोर्ट के अनुसार, Meta पहले से ही यूरोपीय संघ (EU) में ऐड-फ्री सदस्यता सेवा प्रदान कर रही है, और अब ब्रिटेन में भी इसी तरह की सेवा शुरू करने पर विचार कर रही है।

कानूनी मामला और नई सेवा की शुरुआत: Meta का यह कदम एक कानूनी मामले के बाद आया है। एक ब्रिटिश नागरिक ने Meta पर अपने व्यक्तिगत डेटा का गलत तरीके से इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था, और इसके बाद कंपनी ने लंदन हाई कोर्ट में इस मुद्दे को सुलझाने का निर्णय लिया। मानवाधिकार कार्यकर्ता तान्या ओ'कैरेल ने Meta के खिलाफ $1.5 ट्रिलियन का मुकदमा दायर किया था, जिसमें आरोप था कि कंपनी ने उनके डेटा का गलत तरीके से उपयोग करके उन्हें टार्गेटेड ऐड्स दिखाए।

EU में पहले से ऐड-फ्री सदस्यता सेवा: Meta ने 2023 में यूरोपीय संघ में ऐड-फ्री सदस्यता सेवा शुरू की थी ताकि वह जनरल डेटा प्रोटेक्शन रेगुलेशन (GDPR) और डिजिटल मार्केट्स एक्ट (DMA) जैसे नियमों का पालन कर सके। इस सेवा के तहत यूजर्स को विज्ञापन नहीं दिखाए जाते। इसके अलावा, Meta ने अपनी सदस्यता शुल्क को 40% तक घटाया था, जिससे यह सेवा और भी अधिक सुलभ हो गई है। यूरोपीय संघ में यह फीस €9.99 से घटाकर €5.99 प्रति माह और iOS और Android पर €12.99 से घटाकर €7.99 प्रति माह कर दी गई है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement