Apple पर जासूसी के आरोप, 14 फरवरी को अदालत की सुनवाई ! | The Voice TV

Quote :

"जिन्दगी के लक्ष्य में प्राप्ती करते समय सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।"

Science & Technology

Apple पर जासूसी के आरोप, 14 फरवरी को अदालत की सुनवाई !

Date : 05-Jan-2025

Apple पर आरोप लगा है कि उसने Siri के जरिए बिना अनुमति के यूजर्स की बातचीत सुनी और उनकी निजता का उल्लंघन किया। इस मामले को सुलझाने के लिए Apple अब 95 मिलियन डॉलर (लगभग 8 अरब रुपये) के भुगतान पर सहमत हो गया है।

क्लास एक्शन लॉसूट में दावा किया गया है कि Siri असिस्टेंट ने iPhone और अन्य Apple डिवाइसेज के माध्यम से यूजर्स की बातचीत रिकॉर्ड की, जिससे उनकी प्राइवेसी प्रभावित हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने इन रिकॉर्डिंग्स को थर्ड पार्टी विज्ञापन कंपनियों को साझा किया, ताकि उनके आधार पर विज्ञापन टारगेट किए जा सकें।

यह मामला 5 साल पुराना है और अब इसका हल निकट नजर आ रहा है। कैलिफोर्निया के ओकलैंड में संघीय अदालत में समझौते का प्रस्ताव दायर किया गया है। इसमें कहा गया है कि Siri ने गुप्त रूप से तब भी बातचीत रिकॉर्ड की, जब यूजर्स ने 'हे सिरी' कहकर असिस्टेंट को सक्रिय नहीं किया था।

हालांकि, Apple ने समझौते में किसी भी गलत काम को स्वीकार नहीं किया है। इस प्रस्ताव की अंतिम मंजूरी अमेरिकी जिला जज जेफरी व्हाइट द्वारा दी जानी है। 14 फरवरी को अदालत की सुनवाई निर्धारित की गई है।

अगर समझौते को मंजूरी मिल जाती है, तो वे ग्राहक, जिनके पास 17 सितंबर, 2014 से 2023 के अंत तक iPhone या अन्य Apple डिवाइस थे, दावे दर्ज कर सकेंगे।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement