आज की रात होगी साल की सबसे चमकीली, शरद पूर्णिमा पर सुपरमून बिखेरेगा चांदनी | The Voice TV

Quote :

"जिन्दगी के लक्ष्य में प्राप्ती करते समय सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।"

Science & Technology

आज की रात होगी साल की सबसे चमकीली, शरद पूर्णिमा पर सुपरमून बिखेरेगा चांदनी

Date : 17-Oct-2024

 भोपाल, 17 अक्टूबर । खगोल विज्ञान में रुचि रखने वाले लोगों के लिए आज शरद पूर्णिमा की रात बेहद खास होने जा रही है। शरदोत्‍सव का चंद्रमा वैसे तो अपनी 16 कलाओं के साथ चमकने की मान्‍यता के साथ चमकीला माना ही जाता रहा है, लेकिन इस बार वैज्ञानिक रूप से शाम को उदित होने वाला चांद शरद सुपरमून के रूप में साल का सबसे चमकीला चंद्रमा होगा और यह रातभर अपनी चांदनी बिखेरेगा। इससे शरद पूर्णिमा की रात इस साल की सबसे चमकीली रात होगी।

नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि शरद पूर्णिमा पर चमकता चंद्रमा पृथ्‍वी से मात्र तीन लाख 57 हजार 364 किलोमीटर की दूरी पर रहेगा, जो कि इस साल के लिए चंद्रमा और पृथ्वी के बीच सबसे कम दूरी है। धरती से नजदीकियों के कारण हमें चंद्रमा अपेक्षाकृत बड़ा और चमकदार दिखेगा। पश्चिमी देशों में इसे हंटर्स मून के नाम दिया गया है।

उन्होंने बताया कि भारत के समयानुसार शाम 4 बजकर 56 मिनिट पर चंद्रमा, पृथ्वी के सबसे निकट बिंदु पर आएगा और इसके लगभग एक घंटे बाद ही यह पूर्व दिशा में शरदसुपरमून के रूप में उदित होकर रात भर आकाश में अपनी चांदनी बिखेरेगा। भले ही धार्मिक मान्‍यताओं के अनुसार आप बुधवार रात्रि ही खीर खाकर उत्‍सव मना चुके होंगे, लेकिन चमक के मामले में तो वैज्ञानिक रूप से आज की रात ही चंद्रमा की चमक अधिकतम होगी। अगर बादल या धुंध बाधा न बने तो आप भी साल की इस सबसे चमकीली रात का लुत्फ उठा सकेंगे।

क्‍या होता है सुपरमून

विज्ञान प्रसारक सारिका ने बताया कि पृथ्‍वी के चारों ओर परिक्रमा करता चंद्रमा गोलाकार पथ में नहीं घूमता, बल्कि अंडाकार पथ में चक्‍कर लगाता है। इस कारण उसकी पृथ्‍वी से दूरी बढ़कर कभी 406,700 किलोमीटर हो जाती है तो कभी यह 356,500 किलोमीटर तक पास भी आ जाता है। जब चंद्रमा पृथ्‍वी के पास आया हो और उस समय पूर्णिमा आती है तो चंद्रमा लगभग 14 प्रतिशत बड़ा और 30 प्रतिशत अधिक चमकदार दिखाई देता है। इसे ही सुपरमून कहा जाता है। आज हमें शरद पूर्णिमा पर साल का सबसे नजदीकी सुपरमून देखने का अवसर मिलने जा रहा है।

इस साल के तीन सुपरमून

दिनांक - चंद्रमा की पृथ्‍वी से दूरी

19 अगस्‍त - 361,970 किलोमीटर

17 सितम्‍बर - 357,486 किलोमीटर

17 अक्‍टूबर - 357,364 किलोमीटर


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement