Motorola का 10 दिन बैटरी लाइफ वाली शानदार स्मार्टवॉच | The Voice TV

Quote :

"जिन्दगी के लक्ष्य में प्राप्ती करते समय सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।"

Science & Technology

Motorola का 10 दिन बैटरी लाइफ वाली शानदार स्मार्टवॉच

Date : 15-Aug-2024

 

मोटोरोला फैन्स के लिए कंपनी ने अपने प्रोडक्ट्स की रेंज को बढ़ाते हुए मार्केट में नई स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है।
कंपनी इस नई वॉच में हैंड्स-फ्री कॉलिंग और 10 दिन तक की बैटरी लाइफ ऑफर कर रही है। वॉच में आपको हेल्थ और फिटनेस के लिए भी कई जरूरी फीचर देखने को मिलेंगे। मोटो की नई वॉच में ऑटोमैटिक स्पोर्ट्स डिटेक्शन और असिस्टेड जीपीएम स्पोर्ट्स ट्रैकिंग फीचर भी है। मोटोरोला की इस वॉच का नाम Moto Watch 120 है। कंपनी इस नई वॉच में हैंड्स-फ्री कॉलिंग और 10 दिन तक की बैटरी लाइफ ऑफर कर रही है। साथ ही इस वॉच में आपको हेल्थ और फिटनेस के लिए भी कई जरूरी फीचर देखने को मिलेंगे। मोटो की नई स्मार्टवॉच में ऑटोमैटिक स्पोर्ट्स डिटेक्शन और असिस्टेड जीपीएस स्पोर्ट्स ट्रैकिंग फीचर भी दिया गया है। आइए डीटेल में जानते हैं मोटोरोला की इस वॉच के फीचर और स्पेसिफिकेशन बारे में।
 
मोटो वॉच 120 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
 
कंपनी इस नई वॉच में 1.43 इंच का सर्कुलर AMOLED डिस्प्ले दे रही है। वॉच मेटल (जिंक अलॉय) फिनिश के साथ आती है। इसे तीन कलर ऑप्शन- फैंटम ब्लैक, रोज गोल्ड और ग्लेशियर सिल्वर में लॉन्च किया गया है। वॉच का डाइमेंशन 50.6 x 44.6 x 11mm है। इस वॉच में हार्ट रेट मॉनिटर के साथ SpO2 सेंसर भी दिया गया है। इसके अलावा कंपनी इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड भी ऑफर कर रही है। साथ ही इसमें आपको अडवांस स्लीप ट्रैकिंग, स्ट्रेस ट्रैकिंग और स्मार्ट नोटिफिकेशन का फीचर मिलेगा।
 
हैंड्स-फ्री कॉलिंग सपोर्ट वाली इस वॉच में म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल, स्किप ट्रैक्स और वॉल्यूम सेट करने का भी ऑप्शन दिया गया है। इसकी बैटरी 300mAh की है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी एक बार चार्ज होने पर 10 दिन तक चल जाती है। यह क्विक चार्जिंग फीचर को भी सपोर्ट करती है। इसमें IP68 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस भी दिया गया है। वॉच में एक खास फीचर दिया गया है, जिससे आप अपने गुम हुए फोन) को साइलेंट मोड में भी रिंग करके उसे ढूंग भी सकते हैं। वॉच की कीमत 129.99 डॉलर (करीब 11 हजार रुपये) है।
 

RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement