एलन मस्क का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जल्द शुरू होने वाली है पेमेंट सर्विस Date : 12-Aug-2024 मुताबिक X में जल्द ही पेमेंट की सुविधा मिलने वाली है जिसके बाद आप X के जरिए ही किसी को पैसे भेज सकेंगे। एलन मस्क X को शॉपिंग एप भी बनाना चाहते हैं। कुछ दिन पहले ही X के जॉब वाले फीचर को पेश किया गया है। X (पूर्व में Twitter) को एलन मस्क पूरी तरह से बदल देना चाहते हैं। यूआरएल को बदलकर उन्होंने ट्विटर का नामोनिशान खत्म तो कर ही दिया है, लेकिन अभी भी उन्हें चैन की सांस नहीं आ रही है। एलन मस्क X को एक सुपर एप बनाना चाहते हैं, हालांकि वे इसका नाम एवरीथिंग एप रख रहे हैं। X को एवरीथिंग बनाने के लिए एलन मस्क लंबे समय से काम कर रहे हैं, लेकिन अभी भी यह अंतिम मुकाम पर नहीं पहुंचा है। चैटिंग से लेकर वीडियो-ऑडियो कॉलिंग तक लगभग सभी जरूरी फीचर्स X में आ ही गए हैं, लेकिन पेमेंट फीचर का आना अभी बाकी है। एक नई रिपोर्ट के मुताबिक X में जल्द ही पेमेंट की सुविधा मिलने वाली है जिसके बाद आप X के जरिए ही किसी को पैसे भेज सकेंगे। एलन मस्क X को शॉपिंग एप भी बनाना चाहते हैं। कुछ दिन पहले ही X के जॉब वाले फीचर को पेश किया गया है। एक रिसर्चर Nima Owji (@nima_owji) ने X के अपकमिंग पेमेंट फीचर के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट करके बताया है कि X पर पेमेंट सर्विस की टेस्टिंग हो रही है और कुछ यूजर्स का इसका एक्सेस भी मिल गया है। सामने आए स्क्रीनशॉट के मुताबिक लेफ्ट के नेविगेशन पैनल में बुकमार्क के ऑप्शन के ठीक नीचे पेमेंट का फीचर मिलेगा। इस पेमेंट फीचर की मदद से यूजर्स किसी को पैसे भेज सकेंगे, बैलेंस चेक कर सकेंगे और ट्रांजेक्शन हिस्ट्री देख सकेंगे, हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि एक्स का पेमेंट सिस्टम वॉलेट आधारित होगा या बैंक आधारित।