ISRO का फ्री ऑनलाइन कोर्से AI और मशीन लर्निंग पर आधारित | The Voice TV

Quote :

"जिन्दगी के लक्ष्य में प्राप्ती करते समय सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।"

Science & Technology

ISRO का फ्री ऑनलाइन कोर्से AI और मशीन लर्निंग पर आधारित

Date : 10-Aug-2024

 

इसरो ने 5 दिनों के फ्री ऑनलाइन कोर्स की पेशकश की है। स्टूडेंट्स को AI और ML से जुड़े जरूरी स्किल् सिखाने के लिए 19 से 23 अगस्त तक ऑनलाइन कोर्स चलाया जाएगा।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) का इस्तेमाल अब हरेक क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) ने 5 दिनों के फ्री ऑनलाइन कोर्स की पेशकश की है। स्टूडेंट्स को AI और ML से जुड़े जरूरी स्किल् सिखाने के लिए 19 से 23 अगस्त तक ऑनलाइन कोर्स चलाया जाएगा। यह कोर्स IIRS आउटरीच प्रोग्राम का हिस्सा है, जिसमें शामिल होने के लिए आपको कोई पैसा नहीं देना है। 

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग (IIRS) आउटरीज प्रोग्राम को साल 2007 में लॉन् किया गया था। यह अबतक 3500 से ज्यादा नेटवर्क इंस्टिट्यूट तक पहुंच चुका है। इसका फायदा यूनिवर्सिटीज, सरकारी डिपार्टमेंट, रिसर्च इंस्टिट्यूट को मिला है।  

बहरहाल, इसरो का नया कोर्स प्रोफेशनल्, स्टूडेंट्स के लिए डिजाइन किया गया है। रिसर्चर्स भी इसे कर सकते हैं। कंप्यूटर साइंस, सिविल इंजीनियरिंग फील् से जुड़े लोगों के लिए यह मददगार होगा। पांच दिनों के कोर्स में AI/ML के इंट्रोडक्शन से शुरुआत की जाएगी। 

मशीन लर्निंग की मेथर्ड, डीप लर्निंग कॉन्सेप्, गूगल अर्थ इंजन के जरिए मशीन लर्निंग, मशीन और डीप लर्निंग में पायथन जैसे विषयों को कोर्स में शामिल किया गया है।  
 

इसरो का एआई, एमएल कोर्स 19 से 23 अगस् 2024 के बीच आयोजित किया जाएगा। इसमें लेक्चर, वीडियो लेक्चर आदि शामिल होंगे। 

कहां आयोजित होगा इसरो का कोर्स 

इसरो का एआई, एमएल कोर्स ऑनलाइन होगा। यह IIRS-ISRO के -क्लास प्लेटफॉर्म पर कराया जाएगा, जिसके लिए एक अच्छे इंटरनेट कनेक्शन बेसिक कंप्यूटर हार्डवेयर की जरूरत होगी। 

हर शाम 4 बजे से 5.30 बजे तक क्लास चलेगी। रजिस्टर करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। पहले आओ, पहले पाओ के बेस पर रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। नोडल सेंटरों से भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। 


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement