आईएसआईएस में भर्ती करवाने वाले डॉक्टर अदनान अली सरकार को विशेष कोर्ट ने शुक्रवार को 8 अगस्त तक राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की कस्टडी में भेज दिया है। तलाशी के दौरान सरकार के घर से एनआईए की टीम ने आतंकवादियों से संबंधित कई दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किए थे।
डॉ. सरकार को एनआईए की टीम ने गुरुवार को पुणे के कोंढवा इलाके में से गिरफ्तार किया था। एनआईए की टीम ने डॉ. अदनान अली सरकार को आज विशेष कोर्ट में पेश किया और 10 दिनों तक कस्टडी में भेजे जाने की मांग की। एनआईए के वकील ने कोर्ट को बताया कि इस मामले में गहन छानबीन जरूरी है। इसके बाद कोर्ट ने डॉ. अदनान अली को 8 अगस्त तक एनआईए कस्टडी में भेज दिया।
एनआईए के अनुसार कोंढवा इलाके में रहनेवाले सरकार को आईएसआईएस में भर्ती का काम सौंपा गया था। एनआईए ने इस मामले में ताबीश नासीर सिद्दीकी, जुबेर नूर मोहम्मद शेख इर्फ अबू नुसेबा, शर्जिल शेख और जुल्फीकार अली बारूदवाला को पहले ही गिरफ्तार किया है। इन सभी से गहन छानबीन के बाद डॉ. अदनान अली को पकड़ा गया है।
