जगद्गुरु रामभद्राचार्य की भारत में गौ हत्या पर प्रतिबंध लगाने की मांग | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

जगद्गुरु रामभद्राचार्य की भारत में गौ हत्या पर प्रतिबंध लगाने की मांग

Date : 11-Jun-2023

 सूरत, 11 जून जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य ने सूरतवासियों का अपने पांच में से आखिरी संकल्प 1008 हनुमत हवन-महायज्ञ में सहयोगी बनने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा, भारत में गौ हत्या पर पूरी तरह प्रतिबंध लगना चाहिए। उधना तेरापंथ भवन में आयोजित धर्म संवाद में जगद्गुरु ने दान में सबसे आगे रहने वाले गुजरात और सूरत की खूब प्रशंसा की।

जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज ने कहा उनके पांच संकल्प में से चार पूरे हो चुके हैं। अब 1008 हनुमत हवन-महायज्ञ भी आपके सहयोग से पूर्ण होगा।अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण, अनुच्छेद 370 का समापन, तीन तलाक प्रथा पर प्रतिबंध और चौथा 35 ए का मुद्दा पूर्ण हो चुका है।

उन्होंने दो नए संकल्प की घोषणा करते हुए मांग की है कि रामचरितमानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करने के साथ गौ हत्या पर पूर्ण पाबंदी लगाई जाए। रामभद्राचार्य महाराज ने गुजरात के पूर्व मंत्री व विधायक पूर्णेश मोदी मेरे पुत्र समान हैं। जगद्गुरु ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना मित्र बताते हुए प्रशंसा की।

धर्म संवाद में विजयानंद महाराज, रामचन्द्रदास उर्फ जय मिश्रा, पद्मश्री डॉ. कनुभाई टेलर, पूर्णेश मोदी, विधायक संगीता पाटिल, पूर्व विधायक झंखना पटेल, भाजपा के पूर्व शहर अध्यक्ष नितिन भाई भजियावाला समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement