प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल नई दिल्ली में पहले राष्ट्रीय प्रशिक्षण सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इसका आयोजन प्रगति मैदान में अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी और सम्मेलन केंद्र में किया गया है।
सम्मेलन का आयोजन क्षमता निर्माण आयोग ने किया है और इसका उद्देश्य प्रशासनिक सेवा प्रशिक्षण संस्थानों और देशभर के प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के आधारभूत प्रशिक्षण ढांचे को मजबूत करना है। सम्मेलन में केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थानों, राज्य प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थानों, क्षेत्रीय व आंचलिक प्रशिक्षण संस्थानों और शोध संस्थानों सहित विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों के एक हजार पांच सौ से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इनके अतिरिक्त, सम्मेलन में केन्द्र सरकार के विभागों, राज्य सरकारों और स्थानीय निकायों के प्रशासनिक अधिकारी तथा निजी क्षेत्र के विशेषज्ञों की भी भागीदारी होगी।
प्रधानमंत्री देश में शासन प्रक्रिया और नीति कार्यान्वयन को बेहतर बनाने के पक्षधर रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक सेवाओं में क्षमता निर्माण का राष्ट्रीय कार्यक्रम 'मिशन कर्मयोगी' शुरू किया गया था।
