नरेश भोक्ता हत्याकांड में एनआईए ने बिहार-झारखंड के सात ठिकानों पर की छापेमारी | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

नरेश भोक्ता हत्याकांड में एनआईए ने बिहार-झारखंड के सात ठिकानों पर की छापेमारी

Date : 08-Jun-2023

 पटना, 8 जून । राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पांच वर्ष पूर्व भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) द्वारा नरेश भोक्ता हत्याकांड मामले में बिहार-झारखंड के सात स्थानों पर गुरुवार को छापेमारी की।

साल 2018 के दो नवम्बर को नरेश सिंह भोक्ता का अपहरण कर लिया गया था और उसी रात उनकी हत्या कर दी गई थी। भाकपा (माओवादी) के शीर्ष नेतृत्व और उसके नक्सली सदस्यों ने भोक्ता को संगठन की एक तथाकथित जन अदालत में पुलिस का मुखबिर करार दिया था। इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। उसका शव बिहार के औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के बढ़ई बिगहा गांव के पास मिला था।

एनआईए ने इसी मामले में बिहार के गया तथा औरंगाबाद जिलों और झारखंड के पलामू जिले में आरोपितों के सात ठिकानों पर छापेमारी की। एजेंसी ने पिछले साल इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज किया गया था और जांच शुरू की थी। छापेमारी के दौरान मोबाइल फोन, सिम कार्ड सहित कई डिजिटल उपकरण और कुछ दस्तावेज बरामद हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि मामले की जांच पहले बिहार पुलिस कर रही थी। एनआईए ने पिछले साल 24 जून को इस मामले को अपने हाथ में लिया था। इस संबंध में अभी तक कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement