बंगाल में "द केरला स्टोरी" फिल्म के प्रदर्शन पर रोक, मुख्यमंत्री ने की घोषणा | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

बंगाल में "द केरला स्टोरी" फिल्म के प्रदर्शन पर रोक, मुख्यमंत्री ने की घोषणा

Date : 08-May-2023

 कोलकाता, 08 मई । लव जिहाद पर बनी फिल्म "द केरला स्टोरी" को पश्चिम बंगाल सरकार ने प्रतिबंधित कर दिया है। सोमवार को राज्य सचिवालय में मीडिया से मुखातिब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसकी घोषणा की। उन्होंने मुख्य सचिव हरि कृष्ण द्विवेदी को भी इस संबंध में विशेष निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बंगाल में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दी केरला स्टोरी का प्रदर्शन बंद रहेगा। ममता ने कहा कि फिल्म में जो चीजें दिखाई गई हैं वे बंगाल में आपसी सौहार्द के लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं। ममता ने कश्मीर फाइल्स का जिक्र करते हुए कहा कि एक खास समुदाय को टारगेट करने के लिए द कश्मीर फाइल्स बनाई गई थी। उसी तरह से दी केरला स्टोरी बनाई गई है एक खास समुदाय को ही टारगेट करने के लिए। ममता ने कहा कि बंगाल में भाजपा के कुछ खास कलाकार आए थे जिन्होंने बंगाल फाइल्स बनाने की भी बात की थी। इनका मकसद राज्य को बदनाम करना होता है और बंगाल को भी करेंगे। यहां सभी समुदाय के लोग मिलजुलकर रहते हैं, इसलिए शांति बनाए रखने के लिए फिल्म का प्रदर्शन बंद रहेगा।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement