इंफाल, 07 मई । अशांत मणिपुर के कुछ हिस्सों में स्थिति नियंत्रण में बताई गई है। राज्य के सर्वाधिक हिंसाग्रस्त चुराचांदपुर जिले में आज (रविवार) सुबह सात बजे से 10 बजे तक (तीन घंटे) कर्फ्यू में आंशिक ढील दी गई है। रात को सरकार और विभिन्न हितधारकों के बीच बातचीत के बाद कर्फ्यू में ढील देने का फैसला किया गया था। राज्य में हुई हिंसा में अब तक 54 लोगों की मौत हो चुकी है।
