नई दिल्ली, 04 मई । गोवा में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की बैठक से ठीक पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने संगठन के महासचिव झांग मिंग से बातचीत की। मुलाकात की जानकारी देते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि भारत की अध्यक्षता एससीओ के प्रति प्रतिबद्धता से प्रेरित है।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि एससीओ के विदेश मंत्रियों की बैठक महासचिव झांग मिंग के साथ एक उपयोगी बातचीत के साथ शुरू हुई। भारत की एससीओ अध्यक्षता के लिए उनके समर्थन की हम सराहना करते हैं।
आगे उन्होंने कहा कि भारत की अध्यक्षता सुरक्षित एससीओ के प्रति प्रतिबद्धता से प्रेरित है। इसका प्रमुख लक्ष्य स्टार्टअप्स, पारंपरिक चिकित्सा, युवा सशक्तिकरण, बौद्ध विरासत और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी को लेकर है। हम गोवा में एक सफल बैठक की आशा करते हैं।
विदेश मंत्री का महासचिव के बाद रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, चीनी विदेश मंत्री किन गांग और विदेश मंत्री बख्तियार सैदोव से मिलने का कार्यक्रम है।
शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की बैठक के लिए विदेश मंत्री जयशंकर गुरुवार को ही गोवा पहुंच गए थे। भारत एससीओ का वर्तमान अध्यक्ष है। अंतर-सरकारी शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की स्थापना 15 जून 2001 को शंघाई में हुई थी। एससीओ में इस समय आठ सदस्य देश भारत, चीन, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, रूस, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान हैं।
चीन के विदेश मंत्री किन गैंग, रूस के सर्गेई लावरोव और पाकिस्तान के बिलावल भुट्टो-जरदारी बैठक में अन्य नेताओं के साथ शामिल हो रहे हैं।
