मुंबई, 03 मई (हि.स.)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार इस्तीफा देने के अपने फैसले पर पुनर्विचार के लिए सहमत हो गए हैं। गुजरे कल (मंगलवार) 83 वर्षीय पवार ने अध्यक्ष पद छोड़ने का ऐलान किया था। उनके भतीजे अजीत पवार ने कहा है कि हम सभी पार्टी नेताओं ने उनसे मुलाकात की है। मुलाकात के बाद शरद पवार अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए सहमत हो गए हैं। उन्होंने इसके लिए दो-तीन दिन की मोहलत मांगी है।
