नई दिल्ली, 29 अप्रैल । हिंसाग्रस्त सूडान से भारतीयों को निकालने के लिए शुरू किए अभियान ऑपरेशन कावेरी के तहत शुक्रवार को 754 नागरिकों को स्वदेश लाया गया। वायु सेना के सी-17 विमान से 392 नागरिकों को नई दिल्ली लाया गया। इसके अलावा 362 भारतीय नागरिकों का दूसरा जत्था बेंगलुरु पहुंचा। भारत सरकार के इस अभियान के तहत निकाले गए भारतीय नागरिकों को सूडान से सऊदी अरब के शहर जेद्दा और फिर वहां से भारत लाया जा रहा है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, अब तक कुल 1,360 भारतीयों को सकुशल स्वदेश लाया जा चुका है।
