मई के दूसरे सप्ताह से भारत-नेपाल के बथनाहा से एनसीवाई तक रेल परिचालन होगा शुरु | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

मई के दूसरे सप्ताह से भारत-नेपाल के बथनाहा से एनसीवाई तक रेल परिचालन होगा शुरु

Date : 28-Apr-2023

 अररिया,28 अप्रैल ।बिहार में अररिया जिले के नेपाल सीमा से सटे जोगबनी से नेपाल के दूसरे सबसे बड़े औद्योगिक शहर विराटनगर तक क्रॉस बॉर्डर रेल लिंक के तहत बथनाहा से जोगबनी नेपाल कस्टम यार्ड तक निर्मित रेल लाइन पर मई माह के दूसरे सप्ताह से ट्रेनें दौड़ेगी।

रेल मंत्रालय के रेलवे बोर्ड की ओर से मामले को लेकर नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे के जीएम को विधिवत सूचना दी गई है।पत्र के माध्यम से मई माह के दूसरे सप्ताह से ट्रेन का परिचालन सुनिश्चित होने को लेकर कटिहार डीआरएम सहित रेलवे के अन्य अधिकारियों को भी रेलवे बोर्ड के कार्यपालक निदेशक ट्रैफिक ट्रांसपोर्ट प्रदीप कुमार ओझा ने सूचना दिया है।साथ ही उद्घाटन समारोह की तैयारी को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

इसके तहत मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स के साथ रेलवे अधिकारियों को उद्घाटन के दिन लोडेड कार्गो ट्रेन,लोकोमोटिव ट्रेन,प्लेटफार्म और इलाके के सजावट और बैनर पोस्टर लगवाने सहित रिमोट से होने वाले उद्घाटन को लेकर लाइव एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।बीते 20 और 21 अप्रैल को नेपाल के काठमांडू में विदेश मंत्रालय के आठवां प्रोजेक्ट स्टीयरिंग कमिटी (पीएससी) और छठा ज्वाइंट वर्किंग ग्रुप की मीटिंग हुई थी,जिसमें बथनाहा और नेपाल कस्टम यार्ड के बीच कार्गो ट्रेन मई-2023 के दूसरे सप्ताह से शुरू करने का निर्णय लिया गया था।

भारत नेपाल को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण रेल परियोजना जोगबनी-विराटनगर क्रॉस बॉर्डर रेल लिंक प्रोजेक्ट के तहत बथनाहा से विराटनगर तक रेल लाइन निर्माण का कार्य इरकॉन कंपनी के द्वारा किया गया। रेल लाइन निर्माण कार्य में लगी इरकॉन के द्वारा बथनाहा से नेपाल कस्टम यार्ड तक कार्य को पूरा कर लिया गया है। हालांकि उससे आगे नेपाल परिक्षेत्र में भूमि अधिग्रहण को लेकर यह अभी भी फंसा हुआ है।

उल्लेखनीय है कि इस महत्वपूर्ण रेल परियोजना को लेकर बथनाहा से नेपाल कस्टम यार्ड तक के स्टेशन में रेलवे की ओर से अधिकारियों और कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति कई माह पहले ही कर दी गई है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement