नई दिल्ली, 26 अप्रैल । केंद्र सरकार ने हिंसाग्रस्त सूडान में फंसे भारत के लोगों को निकालने के लिए ऑपरेशन कावेरी के तहत प्रयास तेज कर दिए हैं। पोर्ट सूडान से 135 भारतीयों का तीसरा जत्था आईएएफ सी- 130 जे विमान से जेद्दा पहुंच गया है। केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने आज सुबह ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा है जेद्दा पहुंचे सभी लोगों को भारत जल्द लाया जाएगा। सनद रहे, सूडान में संघर्षरत दोनों गुट 24 अप्रैल की मध्य रात्रि से 72 घंटे के संघर्ष विराम पर सहमत हो गए हैं।
