चंडीगढ़, 25 अप्रैल । आयकर विभाग ने जालंधर में ईसाई समुदाय के नेता एवं चर्च के पादरी अंकुर नरूला के घर और ठिकानों पर छापेमारी की। मंगलवार को केंद्रीय सुरक्षा बलों की मौजूदगी में यह कार्रवाई पूरे दिन चलती रही। मामला पैसों की ट्रांजेक्शन से जुड़ा बताया जा रहा है।
जांच के दौरान आयकर विभाग की टीम ने सभी लोगों को घर के अंदर ही रखा। घर के बाहर जवानों की तैनाती की गई है। फिलहाल नरूला या इनकम टैक्स की तरफ से इसको लेकर कोई औपचारिक बयान नहीं दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक इनकम टैक्स विभाग ने पैसे की ट्रांजेक्शन को लेकर कुछ गलत एंट्रियां पकड़ी हैं। जिसमें पता चला कि विदेश में भी पैसे का कुछ लेनदेन हुआ है। इसी को लेकर इनकम टैक्स विभाग की टीम ने पास्टर अंकुर नरूला के 11 ठिकानों पर एक साथ जांच की है।
