मध्य प्रदेश, 22 अप्रैल । मध्य प्रदेश में इस साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अत्यधिक सक्रिय नजर आ रही हैं। जहां भाजपा में विकास यात्राओं और शिवराज मंत्रिमंडल की सफल योजनाओं की चर्चा एवं संगठन स्तर पर नई नियुक्तियों से लेकर सरकार में निगम/मण्डलों में नियुक्तियों का दौर चल रहा है, वहीं कांग्रेस भी राज्य की भाजपा सरकार को भ्रष्टाचार और महंगाई के मुद्दे पर घेरने के साथ संगठन स्तर पर नई नियुक्तियों में सक्रिय दिख रही है।
राष्ट्रीय कांग्रेस ने शनिवार को मध्य प्रदेश को लेकर अपनी आज कुछ नई नियुक्तियों की घोषणा की है, इससे संबंधित पत्र केसी वेणुगोपाल के हस्ताक्षर से जारी किया गया है जिसमें कांग्रेस ने एआईसीसी सचिव शिव भाटिया और एआईसीसी सचिव संजय दत्त को मध्य प्रदेश का प्रभारी बनाया है। इससे पहले संजय हिमाचल प्रदेश के प्रभारी थे उन्हें अब वहां से पूरी तरह से मुक्त कर दिया गया है। वहीं, मध्य प्रदेश के अब तक प्रभारी रहे सुधांशु त्रिपाठी को यहां से हटा दिया गया है।
इसके साथ ही कांग्रेस ने अपने ऑब्जर्वर की नियुक्तियां भी की हैं। एआईसीसी ने सुभाष चोपड़ा, अर्जुन मोधवाडिया, कुलदीप सिंह राठोर और प्रदीप टम्टा को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त किया है।
