नई दिल्ली, 21 अप्रैलकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के राष्ट्रीय कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम को नवाचार श्रेणी के तहत लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार 2022 दिया गया। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने शुक्रवार को विज्ञान भवन में 16वें सिविल सेवा दिवस के अवसर पर आयोजित एक समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पुरस्कार प्राप्त किया।
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने इस उपलब्धि पर भारत के कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने की दिशा में लगातार काम करने के लिए सभी स्वास्थ्य कर्मियों, देखभाल करने वालों और समुदाय के सदस्यों को धन्यवाद दिया। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि एक ही प्रण हो सबका टीकाकरण के मंत्र के साथ अथक परिश्रम करने वाली पूरी टीम को बधाई।
उल्लेखनीय है कि देश में अबतक 220.66 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है। यह विश्व में कुल टीकाकरण का 17 प्रतिशत है। मंत्रालय के मुताबिक देश में 97 प्रतिशत योग्य आबादी को कोरोना से बचाव के लिए कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है जबकि 90 प्रतिशत योग्य आबादी को कोरोना टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी हैं।
