हल्द्वानी (उत्तराखंड), 19 अप्रैल (हि.स.)। उत्तराखंड के हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना करने की प्रक्रिया तेज हो गई है। राज्य की खेलमंत्री रेखा आर्य कल (मंगलवार) अधिकारियों के साथ इसके लिए जमीन (37 एकड़) देखने गौलापार पहुंचीं। यह भूखंड इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पास है। फिलहाल यह भूखंड वन विभाग के पास है। विश्वविद्यालय के लिए इसे खेल विभाग को हस्तांतरित किया जाना है। रेखा आर्य ने कहा यह प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी।
