डीएनए हिंदी: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को आज एक बार फिर एक्साइज पॉलिसी में कथित शराब घोटाले के मामले में बड़ा झटका लगा है. सीबीआई और ईडी सिसोदिया की हिरासत की अवधि खत्म होने के साथ ही राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे सिसोदिया की हिरासत को अदालत ने 1 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. अदालत ने एक्साइज पॉलिसी में अनियमितता को लेकर ईडी द्वारा लगाए गए आरोपों पर सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को 1 मई तक के लिए बढ़ा दिया.
बता दें कि कोर्ट ने 3 अप्रैल को मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति वाले केस में 17 अप्रैल तक के लिए सीबीआई की न्यायिक हिरासत में भेजा था. वहीं 5 अप्रैल को को उन्हें ईडी मामले में भी 17 अप्रैल तक के लिए ही न्यायिक हिरासत पर भेजा गया था. आज खत्म हुईं दोनों हिरासतों की मियाद के बाद एक बार फिर कोर्ट ने सिसोदिया को एक मई तक के लिए सीबीआई और ईडी की हिरासत में भेज दिया है.
राउज एवेन्यू कोर्ट ने एक्साइज पॉलिसी और कथित शराब घोटाले के मामले में सिसोदिया की हिरासत को 14 दिनों तक के लिए बढ़ा दिया है जो कि न केवल मनीष सिसोदिया बल्कि आम आदमी पार्टी के लिए भी एक बड़ा झटका माना जा रहा है. मनीष सिसोदिया के साथ ही अन्य आरोपियों की बात करें तो अरुण रामचन्द्र पिल्लई और अमनदीप ढल की न्यायिक हिरासत भी 29 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी है.
