संबलपुर (ओडिशा), 15 अप्रैल । संबलपुर शहर में हनुमान जयंती बाइक रैली पर बुधवार को हुए पथराव के बाद हालात बिगड़े हुए हैं। शुक्रवार को शहर में हनुमान जयंती कार्यक्रम के बाद पलटु मिर्धा नाम के युवक की हत्या कर दी गई। इसके बाद शहर हिंसा की लपटों से घिर गया है। कई जगह आगजनी और पथराव हुआ है। जिला प्रशासन ने शुक्रवार रात 12 बजे से सारे शहर में कर्फ्यू लगा दिया है।
