ओडिशा के संबलपुर में हिंसा, युवक की हत्या, कर्फ्यू लगाया गया | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

ओडिशा के संबलपुर में हिंसा, युवक की हत्या, कर्फ्यू लगाया गया

Date : 15-Apr-2023

 भुवनेश्वर (ओडिशा), 15 अप्रैल। हनुमान जयंती पर किए की गई व्यापक सुरक्षा के बावजूद संबलपुर शहर अशांत है । पलटु मिर्धा नाम के युवक की हत्या के बाद शहर हिंसा की लपटों से घिर गया। आगजनी और पथराव के बाद हालात बेकाबू हो गए। स्थिति पर नियंत्रण के लिए प्रशासन को शुक्रवार रात 12 बजे से कर्फ्यू लगाना पड़ा है। संबलपुर के उप जिलाधिकारी ने कर्फ्यू लगाने की पुष्टि की है।

 
शहरी में कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को हनुमान जयंती पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। रात करीब आठ बजे एक गुट ने टाउन थाना दलेइपडा के पास रिंग रोड पर बाइक से जा रहे कुछ युवाओं को रोककर उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया । यह लोग हनुमान जयंती के कार्यक्रम से लौट रहे थे। इस हमले में घायल पलटु मिर्धा ने दम तोड़ा दिया। दो अन्य युवा गंभीर रूप से घायल हैं ।
 
 
 
हनुमान जयंती समन्वय समिति की बाइक रैली पर बुधवार को हुए पथराव के बाद शहर अशांत है। उप जिलाधिकारी की विज्ञप्ति में कहा गया है कि अगले आदेश तक कर्फ्यू लागू रहेगा । जरूरी सामग्री खरीदने के लिए सुबह 8 से 10 तथा अपराह्न 3ः30 से 5ः30 तक कर्फ्यू में ढील रहेगी। किसी भी प्रकार की मेडिकल इमरजेंसी पर 7655800760 पर कॉल कर मदद ली जा सकती है ।y

RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement