मुंबई, 13 अप्रैल उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को कहा कि उद्धव ठाकरे का दोबारा मुख्यमंत्री बनना असंभव है। एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने रहेंगे और अगला विधानसभा चुनाव उनके ही नेतृत्व में होगा। उन्होंने कहा कि अन्य दलों के बहुत से विधायक उनके संपर्क में है, जिन्हें चुनाव से पहले पार्टी में शामिल किया जाएगा।
देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के सत्ता संघर्ष पर अभी सुप्रीम कोर्ट में फैसला होना बाकी है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट में जिस तरीके से सुनवाई हुई है, उससे लोगों की राय बनना स्वाभाविक है। एक वकील होने के नाते मेरा यह आकलन है कि सुप्रीम कोर्ट उद्धव ठाकरे को फिर से सीएम पद पर नहीं बिठाएगा। इसका कारण उद्धव ठाकरे ने बहुमत साबित करने से पहले ही इस्तीफा दे दिया था। फडणवीस ने यह भी कहा कि सत्ता संघर्ष के बारे में सुप्रीम कोर्ट का फैसला निष्पक्ष ही आएगा।
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आज भी हमारी पार्टी कई विधानसभा क्षेत्रों तक नहीं पहुंच सकी है। हमारा प्रयास है कि हम सूबे के हर विधानसभा क्षेत्र तक पहुंचे। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य का पांच साल मुख्यमंत्री रहने और अब उपमुख्यमंत्री के रूप में काम करने कई दलों के विधायक उनके संपर्क में हैं। इन लोगों को चुनाव से पहले पार्टी में शामिल कराया जाएगा।
