रायपुर, 13 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल आज रायपुर आएंगे। वे यहां रेलवे कॉलोनी में आयोजित रोजगार मेले शामिल होंगे। रेलवे कॉलोनी के अलावा प्रह्लाद पटेल संघ कार्यालय जागृति मंडल भी जाएंगे। दोनों कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री भाजपा नेताओं के साथ बैठक करेंगे। जिसके बाद वे भोपाल के लिए रवाना होंगे।
