बेंगलुरु (कर्नाटक), 09 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (रविवार) कर्नाटक के दौरे पर हैं। वो यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री पूर्वाह्न करीब 11 बजे कर्नाटक स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी मैसूरु में 'प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने की स्मृति में' आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। यह जानकारी उनके कार्यालय ने दी।
प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक इस कार्यक्रम के दौरान वो बाघ संरक्षण के लिए अमृत काल का विजन (बाघ अभयारण्यों के प्रबंधन के पांचवें चक्र) की सारांश रिपोर्ट जारी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी बाघों की संख्या घोषित करेंगे और अखिल भारतीय बाघ अनुमान (पांचवें चक्र) की रिपोर्ट जारी करेंगे। इस मौके पर एक स्मारक सिक्का भी जारी करेंगे।
प्रधानमंत्री इससे पहले सुबह लगभग सवा सात बजे बांदीपुर बाघ अभयारण्य पहुंचे। वह मुदुमलाई बाघ अभयारण्य में थेप्पाकाडु हाथी शिविर का भी दौरा करेंगे। इस दौरान उनका कर्मचारियों से संवाद का भी कार्यक्रम है।
