नई दिल्ली, 05 अप्रैल । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 08 एवं 09 अप्रैल को तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक राज्यों का दौरा करेंगे। इस दौरान वह कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे, साथ ही दो वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार प्रधानमंत्री तेलंगाना में 11,300 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इससे दोनों शहरों के बीच यात्रा में लगने वाला समय लगभग साढ़े तीन घंटे कम हो जाएगा। प्रधानमंत्री एम्स बीबीनगर और सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे।
तमिलनाडु में प्रधानमंत्री चेन्नई हवाईअड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे और चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। प्रधानमंत्री रामकृष्ण मठ के 125वें वर्षगांठ समारोह में भाग लेंगे।
प्रधानमंत्री कर्नाटक में बांदीपुर टाइगर रिजर्व का दौरा करेंगे और मुदुमलाई टाइगर रिजर्व में थेप्पाकडू हाथी शिविर का भी दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री ''प्रोजेक्ट टाइगर के 50 वर्ष पूरे होने की स्मृति'' कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे और अंतरराष्ट्रीय बिग कैट्स एलायंस का भी शुभारंभ करेंगे।
