अभिनेता अक्षय कुमार ने बीएमसी चुनाव में किया मतदान, लोगों से वोट करने की अपील | The Voice TV

Quote :

"जिन्दगी के लक्ष्य में प्राप्ती करते समय सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।"

National

अभिनेता अक्षय कुमार ने बीएमसी चुनाव में किया मतदान, लोगों से वोट करने की अपील

Date : 15-Jan-2026

 मुंबई, 15 जनवरी । महाराष्ट्र में गुरुवार को 29 महानगरपालिकाओं के चुनाव के लिए मतदान जारी है। सुबह 7.30 बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। लोकतंत्र के इस महापर्व में आम जनता के साथ-साथ फिल्म जगत की कई जानी-मानी हस्तियां भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग कर रही हैं।

अक्षय कुमार ने डाला वोट, लोगों से की अपील

अक्षय कुमार ने गुरुवार सुबह मतदान शुरू होते ही मुंबई के गांधी शिक्षण भवन स्थित मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाला। मतदान के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, "आज बीएमसी चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। मुंबईकर होने के नाते आज के दिन रिमोट कंट्रोल हमारे हाथ में होता है। मैं सभी से अपील करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट करें। अगर हमें मुंबई का असली हीरो बनना है, तो हमें सिर्फ डायलॉगबाजी नहीं करनी चाहिए, बल्कि यहां आकर वोट करना चाहिए।"

ट्विंकल खन्ना ने भी निभाया नागरिक कर्तव्य

अक्षय कुमार के साथ उनकी पत्नी और अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना भी मतदान करने पहुंचीं। वोट डालने के बाद ट्विंकल ने कहा, "मुझे लगता है कि वोट देने से हमें कंट्रोल का एहसास होता है, थोड़ी पावर मिलती है। मैं आदत और उम्मीद दोनों की वजह से वोट दे रही हूं।"

मतदान केंद्र पर भावुक पल

मतदान के दौरान एक भावुक पल भी देखने को मिला, जब एक छोटी बच्ची अक्षय कुमार से मिलने पहुंची और मदद की गुहार लगाई। बच्ची ने बताया कि उसके पिता कर्जे में हैं। सिक्योरिटी गार्ड ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन अक्षय ने बच्ची से कहा, "आप अपना नंबर दे दो।" इसके बाद बच्ची ने एक्टर के पैर छुए, जिसे अक्षय ने तुरंत रोक दिया।

सान्या मल्होत्रा भी पहुंचीं वोट डालने

बीएमसी चुनाव में बॉलीवुड अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा ने भी हिस्सा लिया। वह गुरुवार को मतदान केंद्र पहुंचीं और अपना वोट डालकर लोकतांत्रिक जिम्मेदारी निभाई।

बीएमसी चुनाव के मौके पर सितारों की मौजूदगी ने आम लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित किया है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement