जगदलपुर, 23 मार्च । केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह विशेष विमान से 24 मार्च शाम को जगदलपुर आएंगे। वे यहां 25 मार्च को होने वाले सीआरपीएफ के 84वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
बताया गया कि केन्द्रीय मंत्री शाह तय कार्यक्रम के मुताबिक शुक्रवार 24 मार्च की शाम को बीएसएफ के विशेष विमान से सीधे जगदलपुर ही पहुंचेंगे। यहां से वे करणपुर में सीआरपीएफ 201 कोबरा बटालियन कैंप जाएंगे। गृह मंत्री शाह सीआरपीएफ कैंप में रात बिताने के बाद अगली सुबह 25 मार्च शनिवार को सीआरपीएफ के 84वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन के करनपुर कैंप में आयोजित होगा। इस दौरान अमित शाह सीआरपीएफ जवानों को संबोधित भी करेंगे। इसके बाद मंत्री शाह जगदलपुर एयरपोर्ट से नागपुर के लिए रवाना होंगे। गृहमंत्री अमित शाह प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेताओं से मुलाकात कर चुनाव संबंधी चर्चा भी कर सकते हैं।
