जी20 शिखर सम्मेलनः सिक्किम में अच्छी यादों के साथ संपन्न हुए बी20 और स्टार्टअप20 कार्यक्रम | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

जी20 शिखर सम्मेलनः सिक्किम में अच्छी यादों के साथ संपन्न हुए बी20 और स्टार्टअप20 कार्यक्रम

Date : 19-Mar-2023

 गंगटोक, 19 मार्च। जी20 के दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की मेजबानी मिलने से सिक्किम अब दुनिया के पर्यटन मानचित्र पर आ गया है। रविवार को समापन सत्र में स्टार्टअप 20 के अध्यक्ष डॉ. चिंतन वैष्णव ने आशा व्यक्त की कि यहां आये प्रतिनिधि अच्छी यादों के साथ सिक्किम से लौटेंगे और निश्चित रूप से अपने परिवारों से घूमने आएंगे।

सिक्किम में जी20 शिखर सम्मेलन के तहत आयोजित किया गया स्टार्टअप 20 आज सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सिक्किम में जी20 के तहत बी20 सम्मेलन और स्टार्टअप 20 सिक्किम सभा का आयोजन किया गया। बी20 सम्मेलन 16 मार्च को तथा स्टार्टअप 20 सम्मेलन 18 और 19 मार्च को हुआ। राजधानी के चिंतन भवन में स्टार्टअप 20 सिक्किम सभा की बैठक में 15 जी20 देशों के 49 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस बैठक के आयोजन से राज्य में स्टार्टअप को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

स्टार्टअप 20 के अध्यक्ष डॉ. चिंतन वैष्णव ने आज समापन सत्र को संबोधित करते हुए आशा व्यक्त की कि प्रतिनिधि अच्छी यादों के साथ सिक्किम से लौटेंगे और निश्चित रूप से अपने परिवारों से घूमने आएंगे।उन्होंने कहा कि बी20 सम्मेलन और स्टार्टअप 20 सिक्किम सभा के आयोजन से सिक्किम अब दुनिया के पर्यटन मानचित्र पर आ गया है।

सिक्किम को पिछले 4 दिनों में भारत की अध्यक्षता में जी20 शिखर सम्मेलन के तहत दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की मेजबानी करने का अवसर मिला। राजधानी गंगटोक के चिंतन भवन में आयोजित बी20 सम्मेलन की थीम पर्यटन, आतिथ्य, औषधि उद्योग और जैविक खेती में बहुपक्षीय व्यापार भागीदारी के अवसर थी। इन कार्यक्रमों से निकट भविष्य में सिक्किम को काफी लाभ होने की संभावना है।

बी20 सम्मेलन में भाग लेने आए जी20 प्रतिनिधियों ने सिक्किम में विभिन्न क्षेत्रों में 1000 करोड़ रुपये निवेश करने की इच्छा जताई। प्रतिनिधियों ने जलविद्युत, बुनियादी ढांचे, पर्यटन, कृषि, शिक्षा, परिवहन आदि में निवेश करने की इच्छा व्यक्त की है। बी20 सम्मेलन में 24 देशों के 36 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement