नई दिल्ली, 15 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को मलावी, मोजाम्बिक और मेडागास्कर में आये चक्रवाती तूफान फ्रेडी से हुई तबाही पर दुख जताते हुए कहा कि इस कठिन समय में भारत आपके साथ खड़ा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, “मलावी, मोजाम्बिक और मेडागास्कर में चक्रवाती तूफान फ्रेडी से हुई तबाही से व्यथित हूं। मलावी के राष्ट्रपति लाजर मैकार्थी चकवेरा, मोजाम्बिक राष्ट्रपति फ़िलिप न्यासी और मेडागास्कर के राष्ट्रपति एंड्री राजोइलिना शोक संतप्त परिवारों और चक्रवात से प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना। इस कठिन समय में भारत आपके साथ खड़ा है।”
