नई दिल्ली, 15 मार्च (हि.स.)। सक्षम आंगनवाड़ी योजना के तहत, मौजूदा वित्तीय वर्ष में देश के 40 हजार आंगनवाड़ी केन्द्रों को चयनित किया गया है। इन केन्द्रों पर इंटरनेट एवं वाईफाई कनेक्टिविटी, एलईडी स्क्रीन, स्मार्ट लर्निंग और ऑडियो-विजुअल एड्स और बच्चों के अनुकूल शिक्षण उपकरणों सहित बेहतर बुनियादी ढांचे के लिए धनराशि जारी कर दी गई है। यह जानकारी महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने बुधवार को राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।
उल्लेखनीय है कि देश भर में 2 लाख आंगनवाड़ी केंद्रों को सक्षम किया जाएगा । चालू वर्ष 2022-23 में 40 हजार आंगनवाड़ी केन्द्रों के उन्नयन के लिए राज्यों को धनराशि जारी कर दी गई है। प्रति आंगनवाड़ी केन्द्रों में शौचालय निर्माण की लागत को 12000 रुपये से संशोधित कर 36000 रुपये कर दिया गया है और पीने के पानी की सुविधा प्रदान करने की लागत को 10000 रुपये से संशोधित कर 17000 रुपये किया गया है। राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को केन्द्र सरकार के तहत आने वाले आंगनवाड़ी भवनों में वर्षा जल संचयन की स्थापना की सलाह दी गई है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं (एडब्ल्यूडब्ल्यू) को कुशल सेवा वितरण के लिए स्मार्ट फोन प्रदान किए गए हैं और आंगनवाड़ी केंद्रों को विकास निगरानी उपकरणों से लैस किया गया है।
