नई दिल्ली, 14 मार्च I मेडिकल पीजी में प्रवेश परीक्षा नीट पीजी 2023 का नतीजे मंगलवार को घोषित कर दिए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट करके परिणाम में सफल हुए सभी छात्रों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड ने फिर से नीट पीजी परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित करके और रिकॉर्ड समय में परिणाम घोषित करके सराहनीय काम किया है।
मेडिकल पीजी प्रवेश परीक्षा नीट पीजी 2023 के 5 मार्च के आयोजन के बाद सम्मिलित 2.9 लाख उम्मीदवार अब नतीजों का इंतजार कर रहे थे। इस साल राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड ने नीट पीजी 2023 का परिणाम रिकॉर्ड नौ दिन में जारी किया है। पिछले साल परीक्षा के 10 दिन में परिणाम घोषित कर दिए गए थे। यह रिकॉर्ड इस साल टूट गया।
