नई दिल्ली, 13 मार्च (हि.स.)। मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड कोंगकल संगमा ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। इसके अलावा उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की।
प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद संगमा ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। उनका मार्गदर्शन वर्षों से सर्वोपरि रहा है। हम मेघालय के लिए नए विकास के मील पत्थर स्थापित करने के लिए उनके निरंतर समर्थन की आशा करते हैं।
संगमा ने ट्वीट कर कहा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। एमडीए 2.0 को उनकी शुभकामनाओं के लिए और मेरे मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पिछले सप्ताह शिलांग में उनकी उपस्थिति के लिए धन्यवाद। मेघालय को लेकर हमारे मिशन के लिए उनके निरंतर समर्थन की प्रतीक्षा करें।
कोनराड संगमा ने रविवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से और शनिवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की थी।
संगमा ने सात मार्च को प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में लगातार दूसरी बार मेघालय के मुख्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली थी। विधानसभा चुनाव में संगमा ने दक्षिण तुरा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के बनोर्ड एन मराक को पराजित किया था।
