कर्नाटक मुख्यमंत्री के बयान से भाजपा विधायकों की धड़कनें बढ़ीं | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

कर्नाटक मुख्यमंत्री के बयान से भाजपा विधायकों की धड़कनें बढ़ीं

Date : 10-Mar-2023

बेंगलुरु, 9 मार्च (हि.स.)। कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में भाजपा से टिकट के लिए दावेदारी का दौर शुरू हो गया है। इसी बीच मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने गुरुवार को एक बयान देकर भाजपा विधायकों की दिल की धड़कनें बढ़ा दी हैं। उन्होंने कहा कि सभी मौजूदा विधायकों को टिकट देने का कोई उदाहरण नहीं है। हर चुनाव अलग होता है। बोम्मई ने साफ कर दिया कि सर्वे, प्रदर्शन और अन्य दिशा-निर्देशों के बाद ही टिकट दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई यहां विजयपुरा में चिक्कागलगली में संवाददाताओं से बात कर रहे थे। उन्होंने साफ कहा कि संसदीय बोर्ड में हर निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवारों की चर्चा की जाती है और यह कहना बहुत मुश्किल है कि सभी मौजूदा विधायकों को टिकट मिलेगा। भाजपा विधायक मदल विरुपक्षप्पा के घर पर लोकायुक्त के छापे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मामले की जांच के लिए लोकायुक्त स्वतंत्र है। कोर्ट के फैसले का सभी को सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार रोधी संस्था ने मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है और कुछ भी छिपाने का सवाल ही नहीं उठता।

पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के एक बयान संबंधी सवाल के जवाब में उन्हाेंने कहा कि पार्टी के कुछ मौजूदा विधायकों को आगामी विधानसभा चुनावों में टिकट मिलने की संभावना नहीं है। उन्होंने कहा कि येदियुरप्पा संसदीय बोर्ड के सदस्य हैं, इसलिए उनके पास जानकारी हो सकती है। उन्होंने साफ किया कि 70 साल से अधिक उम्र के उम्मीदवारों को टिकट देने या नहीं देने का मुद्दा उनके सामने नहीं है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement