पाकिस्तानी अखबारों सेः पंजाब और खैबरपख्तूनख्वा में चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को प्रमुखता | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

पाकिस्तानी अखबारों सेः पंजाब और खैबरपख्तूनख्वा में चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को प्रमुखता

Date : 02-Mar-2023

 कोर्ट के फैसले को सत्तापक्ष ने नहीं माना, इमरान ने किया स्वागत

महंगाई ने लगाई लंबी छलांग, 50 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंची

नई दिल्ली, 02 मार्च (हि.स.)। पाकिस्तान से गुरुवार को प्रकाशित अधिकांश समाचारपत्रों ने पंजाब और खैबरपख्तूनख्वा की विधानसभा चुनाव के लिए सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित की हैं। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया था और 9 सदस्यों की लार्जर बेंच इसकी सुनवाई कर रही थी। बाद में 4 जज ने इससे खुद को अलग कर लिया। अब पांच सदस्यीय बेंच में से 3 जजों ने 90 दिन में इलेक्शन कराने का फैसला दिया है। कोर्ट ने आदेश में कहा है कि पंजाब में राष्ट्रपति और खैबरपख्तूनख्वा में गवर्नर सभी पक्षों से बातचीत कर चुनाव की तारीख का ऐलान करें।

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से नई बहस छिड़ गई है। कानून मंत्री का कहना है कि याचिका रद्द हो गई है, जिस पर पुनर्विचार की जरूरत नहीं है। अटॉर्नी जनरल का कहना है कि 4 जजों का विरोधी नोट आ चुका है। यह 7 में से 3 जजों का फैसला है। अखबारों ने गृह मंत्री राना सनाउल्ला का एक बयान छापा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि 2 विधानसभाओं के चुनाव होंगे तो देश की व्यवस्था में उथल-पुथल होगी। पीटीआई चेयरमैन इमरान खान ने अदालत के फैसले का स्वागत करके जेल भरो आंदोलन को खत्म करने की घोषणा की है। शनिवार से चुनाव मुहिम शुरू करने का भी पीटीआई ने ऐलान किया है।

अखबारों ने महंगाई के 50 साल के उच्च स्तर पर पहुंचने की खबर देते हुए बताया है कि किसानों के लिए भी बिजली महंगी कर दी गई है और पेट्रोलियम उत्पादों पर लेवी में वृद्धि की गई है। डॉलर की उड़ान फिर से तेज हो गई है और ओपन मार्केट में डॉलर 274 रुपये का हो गया है। अखबारों ने देशभर में डिजिटल जनगणना का काम शुरू होने की खबर देते हुए बताया है कि इसके परिणाम एक महीना बाद आ जाएंगे। देशभर में 495 सपोर्ट सेंटर स्थापित किए गए हैं। 121000 सरकारी कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गई है।

अखबारों ने ईरान के साथ गैस प्रोजेक्ट पूरा नहीं करने पर पाकिस्तान पर 18 अरब डॉलर का जुर्माना लगने का अंदेशा की खबरें दी है। चेयरमैन पब्लिक अकाउंट्स कमेटी का कहना है कि अमेरिका हमें 18 अरब डॉलर की राहत दे या समझौते पर अमल करने की इजाजत दे। इसके अलावा अखबारों ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के जरिए रमेश सिंह अरोड़ा को करतारपुर कॉरिडोर के लिए मानद राजदूत नियुक्त किए जाने की खबरें भी दी है।

अखबारों ने पाकिस्तान और चीन के बॉर्डर पर भारत की फौजी तैयारियां तेज होने की खबरें दी हैं। अखबारों ने उत्तर प्रदेश में सात मुसलमानों पर मुकदमे में मौत की सजा दिए जाने की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने जरिए इंटरनेट का गला घोटने वाले देशों में भारत के लगातार पांचवीं बार पहले स्थान पर रहने की खबरें दी हैं।

रोजनामा जंग ने भारत के अमेरिका से ऊंची उड़ान भरने वाले हथियारों से लैस ड्रोन खरीदने के प्रयासों की खबर छापी है। उसका कहना है कि डील अंतिम चरण में है। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार भारत यह ड्रोन चीन के साथ हिमालय पहाड़ की सीमाओं पर विवाद के दौरान इस्तेमाल करने के लिए खरीद रहा है। अमेरिका के आधुनिक एमक्यू 9 वी ड्रोन एंटी शिप मिसाइल हमलों से रक्षा के लिए भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement