पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल माड्यूल के दो सदस्यों को पकड़ा | The Voice TV

Quote :

असफलताओं के बावजूद, अपना मनोबल ऊँचा रखें. अंत में सफलता आपको अवश्य मिलेगी । “ - धीरूभाई अंबानी

National

पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल माड्यूल के दो सदस्यों को पकड़ा

Date : 07-Mar-2024

चंडीगढ़, 07 मार्च । पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल ( बीकेआई) समर्थित आतंकवादी माड्यूल के दो सदस्यों को गिरफ्तार करके राज्य में टारगेट किलिंग की संभावित घटनाओं को नाकाम किया है। इन दोनों को राज्य में दहशत फैलाने के लिए टारगेट किलिंग की घटनाओं को अंजाम देने का काम सौंपा गया था।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने गांव बित्तल झुग्गियां निवासी कुलदीप सिंह उर्फ घुग्ग और गांव संगोवाल निवासी अवतार सिंह उर्फ लाडी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। पुलिस टीम ने इनके कब्जे से दो .32 बोर की पिस्तौल समेत चार मैगज़ीन और 30 जिंदा कारतूस बरामद किये हैं। इनके पास से एक मोटरसाइकिल (पी.बी-08 एफई-3940) भी जब्त की गई है।

डीजीपी ने बताया कि प्राथमिक जांच से पता लगा है कि अमेरिका में बैठे हैपी पासिया और शमशेर शेरा आतंकवादी हरविन्दर रिन्दा के साथ मिल कर नौजवानों को कट्टरपंथी बना कर राज्य में देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए उकसाते थे। उन्होंने कहा कि जांच में यह भी सामने आया है कि गिरफ़्तार किये गए मुलजिमों को राज्य में दहशत फैलाने के लिए टारगेट किलिंग की घटनाओं को अंजाम देने का काम सौंपा गया था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ गैर-कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) एक्ट (यूएपीए) की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।

एआईजी काउन्टर इंटेलिजेंस जालंधर नवजोत सिंह माहल ने बताया कि बीकेआई माड्यूल के सदस्यों द्वारा टारगेट किलिंग की घटनाओं को अंजाम देने की साजिश रचने की ख़ुफ़िया जानकारी मिली थी, जिस पर सीआई जालंधर की पुलिस टीमों ने एक स्पेशल ऑपरेशन चलाया और महतपुर में विशेष नाका लगा कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement