राहुल गांधी की सूरत और राजकोट में चुनावी सभाएं 21 को | The Voice TV

Quote :

"जिन्दगी के लक्ष्य में प्राप्ती करते समय सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।"

National

राहुल गांधी की सूरत और राजकोट में चुनावी सभाएं 21 को

Date : 21-Nov-2022

अहमदाबाद,(हि.स.)। गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के बड़े नेता और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी की पहली सभा सूरत जिले की महुवा तहसील के अनावल गांव स्थित पंचकाकडा में दोपहर एक बजे होगी। दूसरी सभा शाम तीन बजे राजकोट के शास्त्री मैदान में आयोजित होगी। चुनाव घोषित होने के बाद राहुल गांधी पहली बार गुजरात दौरे पर आ रहे हैं। वे भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं, इस यात्रा के बीच से वे गुजरात की चुनावी सभा संबोधित करने आ रहे हैं। जानकारी में हो कि मेधा पाटकर के साथ उनके फोटो वायरल होने के बाद पीएम नरेन्द मोदी ने अपनी सभाओं में उन्हें गुजरात विरोधियों के साथ कंधे पर हाथ रखकर चलने की बात कहकर हमले किए है। राहुल इस आरोप का किस तरह बचाव करते भी हैं या मौन रहते हैं, यह कल की सभा में पता चलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिनोद पांडेय


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement